ओवल टेस्ट : भारतीय टीम ने दिखाया शानदार खेल

नई दिल्‍ली। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत का रिऐक्शन भी ओवल टेस्ट में टीम को मिली जीत पर आया है। भारत ने पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है। भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत ये सीरीज 3-1 से हार जाएगा, लेकिन जिस तरह से मोहम्मद सिराज ने खेल को पलटा, उसने मैच में जान फूंक दी और सीरीज बराबरी पर खत्म हुई। पंत ने अपनी इंजरी भी दिखाई है, जो चौथे टेस्ट के पहले दिन उनको लगी थी। वहीं, सीरीज पर उन्होंने कहा है कि ये टीम एकजुट है और भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए तैयार भी।

ऋषभ पंत ने लिखा, “एक ऐसा दौरा जिसने हमसे बहुत कुछ मांगा और बदले में उससे भी ज्यादा दिया। मुझे गर्व है कि हमारी टीम ने हर चुनौती का डटकर सामना किया, खुद को हालातों के साथ ढाला और लगातार टीम लड़ती रही। देश का प्रतिनिधित्व करना हमारे लिए सबकुछ है, इसके लिए हम अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं और इसी में हमें गर्व भी है। हमारे शानदार सपोर्ट स्टाफ और उन सभी फैंस का बड़ा धन्यवाद, जिन्होंने पूरे समय हमारा साथ दिया। यह टीम भूखी है, एकजुट है और भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए तैयार है।”

पंत ने अपनी इंजरी की फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनके दाहिने पैर की छोटी उंगली के पास कुछ टेपिंग है और उंगली पर पट्टी बंधी हुई है। इसी उंगली के पास फ्रैक्चर हुआ था और पंत इसके बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उनकी दिलेरी और साहस की तारीफ हर किसी ने की थी। पंत ने इस दौरे पर चार मैचों की सात पारियों में कुल 479 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे।

Related Articles

Back to top button