वन प्लस का नया फोन 10 मिनट में होगा चार्ज

नई दिल्‍ली। वनप्लस अपने नए फोन्स को लॉन्च(Launch) करने वाला है। कंपनी के इस नए फोन का नाम OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 है। ये फोन 8 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाले हैं। लॉन्च से पहले कंपनी ने अपकमिंग नॉर्ड CE 5 के कुछ स्पेसिफिकेशन्स को कन्फर्म करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। कंपनी का यह फोन 7100mAh की बैटरी, तगड़ा प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा जैसे धांसू फीचर से लैस होगा।

वनप्लस ने कन्फर्म किया कि नॉर्ड CE 5 डाइमेंसिटी 8350 एपेक्स चिपसेट के साथ आएगा। इस अपकमिंग फोन को 1.47 मिलियन से ज्यादा का AnTuTu स्कोर मिला है। फोन में कंपनी LPDDR5x रैम देने वाली है। फोन BGMI और COD मोबाइल में 120fps का गेमिंग एक्सपीरियंस देगा। वनप्लस ने कन्फर्म कर दिया है कि फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 7100mAh की होगी। यह बैटरी 80W की Supervooc चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से फोन की बैटरी 59 मिनट में 1 पर्सेंट से 100 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है। खास बात है कि फोन 10 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक का यूट्यूब प्लेबैक ऑफर करता है। वनप्लस ने यह भी बताया कि फोन बाइपास चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इसमें फोन की चार्जिंग को बेहतर ढंग से मैनेज करने के लिए बैटरी हेल्थ मैजिक फीचर भी दिया गया है। यह फीचर बैटरी की लाइफ को बढ़ाने का काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 मेन सेंसर देने वाली है। यह प्राइमरी सेंसर OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आएगा। इस कैमरे से आप 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। साथ ही नॉर्ड CE 5 में कंपनी वनप्लस 13 सीरीज वाली RAW HDR और रियल टोन टेक्नोलॉजी ऑफर करने वाली है।

Related Articles

Back to top button