दीवाली पर कटौती को लेकर राज्य सरकार हुई सख्त
लखनऊ। दिवाली के त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. इस बार दिवाली पर बिजली से संबंधित किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसलिए विभाग उचित व्यवस्था करने के लिए जुट गया है. बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को ये सुविधा दी जा रही है कि बिजली न आने की दशा में वे इलाकाई उपकेन्द्र से लेकर अधीक्षण अभियंता तक के अधिकारियों को शिकायत कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकेंगे. यदि यहां सुनवाई नहीं होती है तो उपभोक्ता हुसैनगंज स्थित कॉल सेंटर पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं.
अधिकारियों द्वारा किया जाएगा निरीक्षण
4 नवंबर को दिवाली के दिन विभाग के अधिशासी अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता अपने-अपने सर्किल क्षेत्रों में रात के 12 बजे तक निरीक्षण का कार्य करेंगे. विभाग द्वारा धनतेरस से लेकर गोवर्धन पूजा तक निगरानी के लिए मुख्य अभियंता कार्यालय में अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जिसमें तीन शिफ्ट में अभियंता ड्यूटी करेंगे. दोनों जोन के अभियंताओं को भी शहर के ऐसे इलाके जहां बिजली की समस्या होती है वहा निरीक्षण कार्य करने के लिए कहा गया है.
कॉल सेंटर पर सुनवाई न होने पर इन अधिकारियों से संपर्क करें
सर्किल अफसर संबंधित क्षेत्र मोबाइल नंबर
जय प्रकाश कौशल हुसैनगंज, अमीनाबाद, राजभवन 9415901295
अशोक सुंदरम रेजीडेंसी, चौक, ठाकुरगंज 9415901310
अजय मिश्र गोमतीनगर, चिनहट 9415901339
पीएन प्रसाद ऐशबाग, राजाजीपुरम, अपट्रॉन 9415901393
पीके सिंह पूरा ग्रामीण क्षेत्र 9415603094
एके सिंह विश्वविद्यालय, महानगर 8004910763
जेके पांडेय आशियाना, वृंदावन आलमबाग 8004922008
आरपी केन इंदिरानगर, मुंशी पुलिया 9459004526
सतीश चंद्र सिंह बीकेटी, रहीमनगर, डालीगंज 9453004527