
हर साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती है और महीने में दो एकादशी तिथि आती है। सनातन धर्म में एकादशी का सबसे अधिक महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी का व्रत रखा जाता है। आज यानी 8 फरवरी को जया एकादशी मनाई जा रही है।
जया एकादशी के दिन सबसे पहले उठकर स्नान करें। इसके बाद लाल धागा लें और उसमें 108 गांठ लगाकर उसे तुलसी के पौधे में बांध दें। फिर आप मां तुलसी की विधिवत पूजा-अर्चना करें। मंत्रों का जाप करें। आरती से पूजा का समापन करें। इस उपाय को करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं की पूर्ति होगी। इसके साथ ही सभी परेशानियों का अंत होता है।
जिन लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, उन लोगों को जया एकादशी के साथ ही रोजाना मां तुलसी की पूजा करनी चाहिए। प्रतिदिन मां तुलसी को जल अर्पित करें। शाम को माता तुलसी के समक्ष घी का दीपक जलाना चाहिए। इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी खुश होती हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
इस दिन आप इस मंत्र ”ॐ तुलसीदेव्यै च विद्महे, विष्णुप्रियायै च धीमहि, तन्नो वृन्दा प्रचोदयात्।।” का जाप करें। ऐसा करने से माता तुलसी की कृपा प्राप्त होती है। इसके साथ ही घर से दरिद्रता का नाश होता है। इस दिन इस मंत्र का आप 108 बार जाप करें।