अब आरसीबी की सपोर्टर बनी पीवी सिंधु

नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु अपने खेल की चैंपियन हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि बैडमिंटन के अलावा उन्हें क्रिकेट भी खूब पसंद है। पिछले साल दिसंबर में हुई शादी के बाद सिंधु ने एक-दो इवेंट अलावा फिलहाल किसी बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया है। सिंधु का होमटाउन हैदराबाद है और उनकी शादी बेंगलुरु के बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साईं से हुई है। ऐसे में सिंधु अब अपने ससुराल यानी बेंगलुरु शिफ्ट हो गई है।

हालांकि, बेंगलुरु आते ही सिंधु अब एक धर्मसंकट में फंस गई हैं। दरअसल सिंधु को अपनी फेवरेट आईपीएल टीम बदलनी पड़ गई है। सिंधु आईपीएल में सनराइजर्स की कट्टर फैन रही हैं। उन्हें कई मौकों पर ऑरेंज आर्मी को सपोर्ट करते हुए देखा गया है, लेकिन अब वह आरसीबी के समर्थन में हैं।

पीवी सिंधु 24 अप्रैल को आरसीबी और राजस्थान के बीच मुकाबले को देखने के लिए एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में पहुंची थीं। इस दौरान उनके हाथ में आरसीबी का फ्लैग भी था। ऐसे में नई टीम के सपोर्ट करते हुए सिंधु ने अपनी दिल की बात कही। सिंधु ने लिखा, ‘दिमाग कहता है ऑरेंज आर्मी और दिल कह रहा है नया शहर नई टीम… इस साला कप नामदे। आरसीबी आपको आपका लकी चार्म मिल गया है।

बता दें कि आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 में एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में चौथे मैच में मैदान पर उतरी थी। इससे पहले टीम ने इस सीजन में तीन मैच खेले थे और तीनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन राजस्थान के खिलाफ मैच में आरसीबी ने 11 रन से जीत हासिल कर यहां हार के क्रम को तोड़ने में सफलता पाई।

Related Articles

Back to top button