इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु की भर्ती का जारी हुआ नोटिफिकेशन

इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करना तमाम युवाओं का सपना होता है। युवा इसके जरिए खुद को देश की सेवा में समर्पित करने का गौरव प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करना चाहते हैं, तो आपके लिए नई भर्ती आई है। बता दें कि इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु INTAKE 02/2026 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन 11 जुलाई 2025 से शुरू होंगे। वहीं आवेदन की लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 है।

12वीं पास साइंस और आर्ट्स दोनों विषय के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर वायु भर्ती का फॉर्म हैं। साइंस सब्जेक्ट से आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का 12वीं में मैथमेटिक्स/फिजिक्स/और इंग्लिश विषय के साथ न्यूनतम 50 फीसदी अंकों से होना चाहिए।

इंग्लिश सब्जेक्ट में भी 50 फीसदी अंक होने चाहिए। मान्यता प्राप्त पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग में मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स करने वाले कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं।

वहीं आर्ट्स स्ट्रीम के उम्मीदवारों की भी न्यूनतम 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। क्वालिफिकेशन के अलावा आयु और हाइट संबंधित योग्यता भी मांगी जाती हैं। एयरफोर्स में अग्निवीर वायु के रूप में भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की आयु 17.5 साल से अधिकतक 21 साल तय की गई है। ऐसे में कैंडिडेट्स की जन्मतिथि 02 जुलाई 2005 से 02 जनवरी 2009 तक होनी चाहिए।

पुरुष और महिला उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए। हालांकि कुछ मामलों में छूट भी दी गई है। हाइट के हिसाब से ही शरीर का वेट होना चाहिए। रिटेन एग्जाम, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट आदि चरणों के माध्यम से कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।

अग्निवीर वायु में सेलेक्शन होने के बाद उम्मीदवार को 30,000 रुपए महीने सैलरी दी जाएगी। साथ ही अन्य भत्ते भी मिलेंगे। साल के हिसाब से इनमें भी बढ़ोत्तरी होगी। अग्निवीर वायु की लिखित परीक्षा 25 सितंबर 2025 से संभावित तौर पर शुरू हो सकती है।

बता दें कि अभी वायु भर्ती में वैकेंसी डिटेल्स नहीं आई हैं। जल्द ही इसकी जानकारी आने की उम्मीद है। ऐसे में उम्मीदवार फॉर्म लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकेंगे। अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button