बाबरी मस्जिद पर पाकिस्तान की सीनेटर पलवाशा खान का बकवास बयान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पास जाहिल नेताओं की भरमार है। पाकिस्तान की अवाम चरमपंथी मानसिकता में इस कदर आगे निकल चुकी है कि उनके बयान होश-ओ-हवास के बगैर होते हैं। पाकिस्तान की महिला सीनेटर पलवाशा खान, जिसको लेकर कहा जाता है कि वो पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की जासूस है, उससे पाकिस्तान की संसद से जैसा बकवास बयान दिया है, उसे जानकर आपको हंसी आएगी। पाकिस्तानियों को किताब में भारत, खासकर हिंदुओं के खिलाफ नफरत पढ़ाया जाता है और पलवाशा खान भी उन्हीं किताबों को पढ़कर देश की संसद में पहुंची है। पलवाशा खान ने कहा है कि “पिंडी का एक सिपाही बाबरी मस्जिद की बुनियाद में पहली ईंट रखेगा और असीम मुनीर पहली अजान देगा।” ऐसा लगता है कि पलवाशा खान को इतिहास और भूगोल से कोई मतलब नहीं है और उसने अपनी जिंदगी में कभी ग्लोब नहीं देखा है।

पलवाशा खान ने देश की संसद में भारत के खिलाफ जहर उगला है। उसने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात में कहा है कि “वो वक्त दूर नहीं है, जब बाबरी मस्जिद की पहली ईंट की बुनियाद में पिंडी से आम सिपाही लगाएगा, और उसमें पहली अजान पाकिस्तान का सिपहसालार असीम मुनीर देगा।” पलवाशा खान देश की संसद में बतौर सीनेटर बोल रही थी।

पलवाशा खान पाकिस्तान की महिला सीनेटर है और वो आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की नेता है। उसे पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की जासूस गर्ल कहा जाता है। पाकिस्तान की सेना के पूर्व अधिकारी आदिल रजा का कहना है कि पलवाशा खान कथित तौर पर गर्भवती हो गई थी, जिसके बाद पूर्व डीजीआईएसआई लेफ्टिनेंट जनरल जहीर उल इस्लाम को जबरदस्ती उससे शादी करनी पड़ी थी। पलवाशा खान, पाकिस्तान के उच्च सदन, यानि सीनेट की सदस्य है। वो साल 2008 से 2013 तक पाकिस्तान की संसद की सदस्य रह चुकी है। इसके अलावा पलवाशा खान पीपीपी की डिप्टी इंफॉर्मेशन सेक्रेटरी भी है।

इतना ही नहीं, पलवाशा खान ने बकवास करते हुए ये भी कहा कि “पाकिस्तान सिर्फ अपनी सात लाख सैनिकों की सेना पर ही निर्भर नहीं है, बल्कि उसके पास 25 करोड़ देशभक्त नागरिकों का समर्थन भी है।” उसने आगे बकवास करते हुए कहा कि “यदि भारत पाकिस्तान पर कोई हमला करने की कोशिश करता है, तो दिल्ली के लाल किले के मैदान खून से रंगे जाएंगे।” उसने यह भी कहा कि “जो भी पाकिस्तान की ओर बुरी नजर डालेगा, उसकी आंखें निकाल ली जाएंगी।” पाकिस्तान में पलवाशा खान जैसे नेताओं की कमी नहीं है। वहां का हर दूसर नागरिक ऐसा ही है, जिनका बकवास करने में और भारत के खिलाफ नफरती बयान देने में कोई मुकाबला नहीं है।

Related Articles

Back to top button