नोएडा एयरपोर्ट का काम 30 जून तक पूरा करने पर फिरा पानी

नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का काम 30 जून तक की डेडलाइन तक पूरा होना मुश्किल है। प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को एयरपोर्ट साइट का निरीक्षण किया। इसमें अभी काफी काम बाकी है। इसके चलते हवाई अड्डे संचालन होने में अभी वक्त लग सकता है। हालांकि अगली डेडलाइन को लेकर अभी कोई सूचना नहीं है। माना जा रहा है कि मौजूदा डेडलाइन पर काम पूरा होना संभव नहीं है।

चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह ने इस दौरान निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और 30 जून की डेडलाइन तक कार्य पूरा न होने की संभावना के चलते नाराजगी भी व्यक्त की। हालांकि, समीक्षा बैठक के बाद सभी अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। मुख्य सचिव की इस बैठक में यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, डीएम मनीष वर्मा, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी-नोडल अधिकारी जेवर एयरपोर्ट शैलेंद्र कुमार भाटिया मौजूद रहे।

बैठक में इनके अलावा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्रेलमैन, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरन जैन, टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के विनायक पाई , डीजीसीए एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को रनवे, टर्मिनल भवन, एसटीपी, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, कार्गो की सुविधाओं सहित अन्य बुनियादी ढांचे के बारे में बताया।

मुख्य सचिव ने सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देशित किया कि एयरपोर्ट के बाकी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट परियोजना की नियमित समीक्षा की जाए और निर्माण की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता न किया जाए। एयरपोर्ट की समीक्षा एवं निरीक्षण के बाद मुख्य सचिव ने बंकापुर में निर्माणाधीन नाले के विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया।

मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एयरपोर्ट से निकलने वाली ड्रेन को इसी पथवाये से जोड़ा जाएगा। इसके चलते पथवाये को चौड़ा करने, साफ सफाई और पुलिया निर्माण के कार्य मे तेजी लाते हुए समय से पूरा करें।

Related Articles

Back to top button