इंडस्ट्री में किसी की दम नहीं कि रणबीर कपूर को बॉयकॉट करे : अग्निहोत्री 

मुंबई। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री अपने तीखे बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब उनका कहना है कि बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स स्टार्स के नखरों और बढ़ी हुई फीस से परेशान हैं। वे एक्टर्स की पीठ पीछे बुराई करते हैं पर सामने कुछ कहने की हिम्मत नहीं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में किसी की हिम्मत नहीं कि रणबीर के खिलाफ कुछ बोल सके।

विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि रणबीर कपूर बहुत पावरफल हैं और इंडस्ट्री में किसी की दम नहीं कि उनको कोई बॉयकॉट करे। विवेक बोलते हैं, ‘औकात ही नहीं है इनकी, हिम्मत ही करने की, कर के दिखाएं। मैं आपको चैलेंज करता हूं कि बॉलीवड एक डायरेक्टर या प्रोड्यूसर लाकर दिखा दीजिए जिसने इन स्टार्स की बुराई न की हो। क्या पब्लिक में ये सब बोलने की हिम्मत है? नहीं है तो भुगतो… दो फिर 150 करोड़ घटिया काम के, सड़ी एक्टिंग के। उन लोगों ने अपनी किस्मत इन सितारों से जोड़ रखी है। इसलिए मैंने बॉलीवुड छोड़ दिया।’ विवेक ने कहा कि वह स्टार्स के साथ काम करते हैं पर दिक्कत उनसे हैं जो स्टार नहीं हैं पर स्टार का रुतबा रखते हैं।

संदीप रेड्डी वांगा ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि एनिमल रिलीज के बाद कोई रणबीर कपूर को कुछ नहीं बोलना चाहता। वांगा ने कहा था, ‘फिल्मों से जुड़े जिन लोगों ने भी एनिमल की बुराई की, उन सबने कहा, रणबीर का काम बढ़िया था। मैं रणबीर से जल नहीं रहा पर रणबीर बढ़िया थे तो राइटर, डायरेक्टर…?’ विवेक अग्निहोत्री संदीप रेड्डी वांगा के इसी सवाल का जवाब दे रहे थे।

Related Articles

Back to top button