नहीं मिला कोई खरीदार भारत के पांच खिलाड़ियों का

आईपीएल 2024 के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऑक्शन के दौरान सभी टीमों को अपनी कमजोर कड़ी को सुधारते हुए देखा गया। इस दौरान कई टीमों के बीच खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल करने के लिए कड़ी जद्दोजहद भी देखी गई। हालांकि, कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिनपर टीमों ने गौर करना था मुनासिब नहीं समझा। बात करें पिछले नीलामी के पांच ऐसे बड़े खिलाड़ियों के बारे में जिनको लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि ऑक्शन के दौरान उनपर बड़ी लग सकती है, लेकिन बोली तो दूर उन्हें कोई खरीदार भी नहीं मिला है, तो उनके नाम इस प्रकार है-

खास लिस्ट में सबसे पहला नाम करुण नायर का आता है। नायर भारतीय टीम के साथ-साथ आईपीएल में भी शिरकत कर चुके हैं। उम्मीद थी इस बार उन्हें किसी टीम का जरुर साथ मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। 32 वर्षीय नायर इस बार भी अनसोल्ड रहे हैं।

सरफराज खान मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेट के बड़े नाम हैं। पिछले कुछ से वह आईपीएल में लगातार शिरकत भी कर रहे थे, लेकिन इस बार उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला है। सरफराज ने आईपीएल के कुल 50 मुकाबलों में शिरकत की है। इस बीच उनके बल्ले से 37 पारियों में 22.5 की औसत से 585 रन निकले हैं।

मनन वोहरा को भी इस बार किसी टीम का साथ नहीं मिला है। उनकी उम्दा बल्लेबाजी को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही थी कि कोई न कोई टीम तो अपने बेड़े में शामिल कर ही लिए, लेकिन दिन के आखिर में फैसला हैरानी भरा रहा। आईपीएल में उन्होंने कुल 56 मैच खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 51 पारियों में 22.1 की औसत से 1083 रन निकले हैं।

इशान पोरेल घरेलू क्रिकेट के उभरते हुए युवा सितारा हैं। नीलामी में वह 20 लाख की बेस प्राइस के साथ मैदान में उतरे थे, लेकिन उनमें किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। पोरेल ने आईपीएल में अबतक महज एक मुकाबला खेला है। इस बीच उन्हें एक सफलता हाथ लगी है।

घरेलू क्रिकेट के अनुभवी स्पिनर मुरुगन अश्विन को भी इस बार कोई खरीदार नहीं मिला है। मुरुगन 20 लाख की बेस प्राइस के मैदान में उतरे थे। मुरुगन अश्विन के पास आईपीएल में शिरकत करने का लंबा अनुभव है। उन्होंने यहां 44 मैच खेलते हुए 44 पारियों में 33.2 की औसत से 35 विकेट चटकाए हैं।

Related Articles

Back to top button