
बिहार के लखीसराय में बुधवार तड़के एक ट्रक और टेम्पो की आमने-सामने की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग के किनारे बिहरौरा गांव में हुई।
पुलिस ने बताया कि टेम्पो विपरीत दिशा से आ रहा था और उसमें 15 यात्री सवार थे। मृतकों की शिनाख्त वीर पासवान, विकास कुमार, विजय कुमार, दिबाना पासवान, अमित कुमार, मोनू कुमार, किशन कुमार और मनोज गोस्वामी के रूप में की गई है। इनमें से अधिकतर लोग मुंगेर से थे।
लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि यह दुर्घटना लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर तड़के तीन बजे के आसपास हुई, जिसमे नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया।’’
उन्होंने बताया कि ये लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई। ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा ‘‘ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है और जांच की जा रही है।
You wish to have a baby, but this wish has not been fulfilled yet? Vitamin E is proven to help build collagen and massaging with lotion lubricates the skin, cutting down friction.