निकोलस से छिनने वाली है ऑरेंज कैप

नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जाएंट्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में ज्यादा बदलाव तो नहीं देखने को मिले, मगर फिलहाल नंबर-1 पर बैठे निकोलस पूरन और नूर अहमद के सिर से क्रमश: ऑरेंज व पर्पल कैप का खतरा जरूर मंडराने लगा है। पूरन और नूर दोनों ही खिलाड़ी इस मैच में फुस्स साबित हुए जिस वजह से वह अपनी लीड नहीं बढ़ा पाए। पूरन ने LSG vs CSK मैच में मात्र 8 रन बनाए, वहीं नूर अहमद के हाथ एक भी सफलता नहीं लगी। तो आईए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो निकोलस पूरन और नूर अहमद से क्रमश: ऑरेंज व पर्पल कैप छीन सकता है।

निकलोस पूरन के नाम अब 7 मैचों में 59.50 की औसत के साथ 357 रन है। वहीं अब गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन के पास पूरन से ऑरेंज कैप छीनने का बेहतरीन मौका है। सुदर्शन 329 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। उनके और पूरन के बीच अब 28 रनों का फासला रह गया है। साई सुदर्शन इस सीजन जिस फॉर्म में चल रहे हैं उसे देखकर यह लगता नहीं कि उनके लिए यह काम ज्यादा मुश्किल होगा।

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की बात करें तो निकोलस पूरन और साई सुदर्शन के अलावा लिस्ट में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मिचेल मार्श, पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली हैं।

बात पर्पल कैप की करें तो फिलहाल यह चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के सिर सजी हुई है। इस अफगानी गेंदबाज ने आईपीएल 2025 में अभी तक सर्वाधिक 12 विकेट चटकाए हैं, मगर अब उनके और लिस्ट में शामिल टॉप-8 गेंदबाजों के बीच ज्यादा अंतर नहीं रह गया है। टॉप-8 में 5 ऐसे गेंदबाज हैं जिनके खाते में 10-10 विकेट हैं, वहीं दो गेंदबाजों के नाम 11-11 विकेट हैं। नूर से किसी भी मैच में पर्पल कैप छिन सकती है।

Related Articles

Back to top button