नई फिल्‍में क्रेजी और सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव हुई रिलीज

मुंबई। बॉक्‍स ऑफिस पर शुक्रवार को दो नई फिल्‍में ‘क्रेजी’ और ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ रिलीज हुई हैं। ये दोनों ही फिल्‍मों ने ‘कंटेंट इज किंग’ के बिसात पर सिनमाघरों का रुख किया है। खासकर ऐसे समय में जब विक्‍की कौशल की ‘छावा’ बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार प्रर्दशन कर रही हैं। ‘छावा’ ने दो हफ्तों में भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 399.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और गुरुवार को 14वें दिन भी 13 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। ऐसे में क्‍या वर्ड-ऑफ-माउथ के बूते सोहम शाह की ‘क्रेजी’ और आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा की असल जिंदगी की घटनाओं पर बनी ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ थ‍िएटर्स में अपनी जगह बना पाएंगी।

रीमा कागती के डायरेक्‍शन में बनी ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ साल 2008 की डॉक्यूमेंट्री ‘सुपरमैन ऑफ मालेगांव’ पर आधारित है। वरुण ग्रोवर ने इसकी कहानी लिखी है और यह फिल्म पहले ही फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल्‍स में खूब तारीफ बटोर चुकी है। IMDb पर फिल्‍म को 8.1 रेटिंग मिली है। जबकि ‘तुम्बाड’ फेम सोहम शाह की ‘क्रेजी’ अपनी अलग हटके दिलचस्प कहानी के दम पर दर्शकों के लिए एक रोमांचक यात्रा का दावा करती है।

इसमें कोई दो राय नहीं है कि रिलीज से पहले ही इन दिनों फिल्‍मों ने खूब चर्चा बटोरी है। खासकर, ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ को जबरदस्‍त रिव्‍यू मिले हैं। IMDb पर 8.1 रेटिंग और Rotten Tomatoes पर 81% स्कोर के साथ यह सोहम शाह की ‘क्रेजी’ को टक्‍कर देगी। सिनेमाघरों में पहले से मौजूद ‘छावा’ जहां कमाई के मामले में इन दोनों की लीग से कहीं आगे है, वहीं ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ पहले हफ्ते में ही थक चुकी है।

कुछ दिन पहले, ‘क्रेजी’ और ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। दोनों को ही दर्शकों से पॉजिटिव रेस्‍पॉन्‍स मिला है। इसे देखकर यही लगता है कि ये फिल्‍में पहले दिन भले ही बंपर कमाई ना कर सके, लेकिन वर्ड-ऑफ-माउथ के बूते वीकेंड और उसके बाद अपना जादू बिखेर सकती हैं। आंकड़ों की बात करें तो क्रेजी के ट्रेलर को 10 दिनों में 36.5 मिलियन व्यूज और ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ को दो हफ्तों में 15 मिलियन व्‍यूज मिले हैं।

इसी तरह, टिकट बुकिंग प्‍लेटफॉर्म ‘बुक माय शो’ पर ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ के लिए 4.1 हजार यूजर्स ने रुचि दिखाई है। जबकि ‘क्रेजी’ के लिए 1.06 लाख यूजर्स में क्रेज दिखा है। खासकर, री-रिलीज के बाद ‘तुम्बाड’ की जबरदस्‍त सफलता से सोहम शाह की पॉपुलैरिटी बढ़ी है ओर इसका फायदा ‘क्रेजी’ को जरूर मिलेगा।

पहले दिन की कमाई की बात करें, तो ‘छावा’ की शानदार सफलता के बीच, सोहम शाह की ‘क्रेजी’ ओपनिंग डे पर 1.20-1.60 करोड़ रुपये की कमाई करती हुई दिख ही है। यह संख्या छोटी जरूर है, लेकिन अगर समीक्षकों की तरह दर्शकों की राय भी फिल्‍म को लेकर अच्छी रही, तो यह वीकेंड तक अपनी पकड़ मजबूत बना सकती है।

इसी तरह, मौजूदा रुझानों को देखते हुए, ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ भी पहले दिन 0.90-1.20 करोड़ की रेंज में ओपनिंग कर सकती है। लेकिन यह फिल्म भी वीकेंड तक अपनी दमदार पकड़ बना सकती है। एक लिहाज से देखें तो यह बॉलीवुड के लिए 2025 की अब तक की सबसे कम ओपनिंग हो सकती है, क्योंकि ‘लवयापा’ ने पहले दिन 1.15 करोड़, ‘आजाद’ ने 1.50 करोड़ और ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने 1.50 करोड़ रुपये कमाए थे। अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि ‘कंटेंट इज किंग’ का नारा बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन के मामले में इन दोनों फिल्‍मों के लिए कितना फिट बैठता है।

Related Articles

Back to top button