नए मुख्य सचिव एसपी गोयल बदलेंगे ब्यूरोकेसी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में अगले कुछ हफ्तों में कई बड़े बदलाव की आहट सुनाई देने लगी है। 1989 बैच के IAS अफसर एसपी गोयल को राज्य सरकार ने नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया। चर्चा है कि प्रदेश की सबसे बड़ी कुर्सी पर हुए बदलाव के बाद जिलों के अलावा शासन स्तर पर भी बड़े बदलाव हो सकते हैं।

जिन विभागों में बदलाव हो सकते हैं, उसमें कई ऐसे हैं, जिनमें विभागीय मंत्री अपने अफसरों के कामकाज पर सवाल उठा चुके हैं। इसके अलावा कई अफसर लंबे समय से विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कुछ अफसर ऐसे हैं, जिनके पास कई अधिक विभागों की जिम्मेदारी है। ऐसे अफसरों की जिम्मेदारी कम करने के लिए कुछ जूनियर अफसरों को विभागों की कमान सौंपी जा सकती है।

गौरतलब है कि हाल में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बिजली आपूर्ति को लेकर पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन के कामकाज पर नाराजगी जता चुके हैं। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी अपने विभाग में अफसरों के कामकाज पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। कई जिलों में डीएम स्तर तक के अधिकारियों पर भी स्थानीय भाजपा नेता लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं।

प्रदेश के दो सीनियर IAS अफसर अगले कुछ महीने में रिटायर हो रहे हैं। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव सुधीर एम बोबड़े 30 सितंबर को और 1990 बैच के हिमांशु कुमार अक्टूबर, 2025 में रिटायर हो रहे हैं। हिमांशु के पास मौजूदा समय में ग्राम्य विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी है।

Related Articles

Back to top button