नमो भारत ट्रेन,डॉक्युमेंट्री शूटिंग के लिए किराए पर उपलब्ध

भारत सरकार ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर (NCRTC) की शुरुआत की है. इसके तहत (RRTS) की सुविधा दी जा रही है, जिससे लोग आसानी से और कम समय में ही लोकल जगहों तक पहुंच पाएं. ये स्टेशन देखने में बेहद खूबसूरत और इनकी ट्रेनें सुविधाओं से लैस है. अब इन ट्रेनों को फिल्म और डॉक्युमेंट्री शूटिंग के लिए किराए पर देने की भी नई नीति बनाई है है.

एनसीआरटीसी ने हाल ही में फिल्म शूटिंग सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए आरआरटीएस स्टेशन परिसर और प्रतिष्ठित नमो भारत ट्रेनों को किराए पर उपलब्ध करवाने के लिए एक व्यापक नीति तैयार की है. इस नीति के तहत आरआरटीएस स्टेशन और नमो-भारत ट्रेनें अब फिल्म शूटिंग, डॉक्यूमेंट्री और टीवी विज्ञापनों आदि के लिए अल्पकालिक अवधि के लिए किराए पर उपलब्ध है.
बीते कुछ समय से ट्रेनों में कई फिल्म्स और डॉक्युमेंट्री की शूटिंग की जा रही है. खासकर ओटीटी, फीचर फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री और वेब सीरीज़ की शूटिंग ट्रेनों में की जाने लगी है. ऐसे में इन ट्रेनों और स्टेशन की खूबसूरती डायरेक्टर्स का ध्यान खींच रही है.आधुनिक शूटिंग स्थानों की तलाश करने वाले फिल्म निर्माताओं के लिए एनसीआरटीसी का यह निर्णय एक आकर्षक अवसर है. इन स्टेशनों और ट्रेन्स को लाइट से भरपूर रखा गया है ताकि शूटिंग में कोई दिक्कत ना आए.
आरआरटीएस परिसर को शूटिंग के अलावा अन्य आयोजन उद्देश्यों के लिए भी किराए देने का फैसला किया गया है. यदि रात के समय (गैर-राजस्व घंटे) के दौरान नमो भारत ट्रेनों की आवश्यकता है तो आप पर्सनल इवेंट के लिए भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं. एनसीआरटीसी के परिसर एवं ट्रेनें प्रति घंटे  2,00,000/-के आधार पर किराये पर उपलब्ध होगी.

Related Articles

Back to top button