मुसलमान भी मस्जिदों में दीया जला श्रीराम नाम का जाप करें

आरएसएस  की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार ने रविवार को कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर अभिषेक समारोह के अवसर पर सभी मुसलमान मस्जिदों, दरगाहों में श्री राम, जय राम, जय-जय राम नाम का जाप करें। उन्होंने आगे कहा कि भारत में लगभग 99 प्रतिशत मुस्लिम और गैर हिंदू इसी देश के हैं। इंद्रेश कुमार ने कहा कि हमारे पूर्वज एक जैसे हैं क्योंकि उन्होंने अपना धर्म बदला है देश नहीं।

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक ने मुस्लिमों के साथ-साथ ईसाई और सिखों प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की अपील की। आरएसएस नेता दिल्ली में रविवार को राम मंदिर, राष्ट्र मंदिर एक साझा विरासत बुक के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे। इंद्रेश कुमार ने कहा कि एमआरएम ने पहले भी अपील की है और मैं आज एक बार फिर इसे दोहरा रहा हूं उन्होंने कहा कि दरगाहों, मकतबों, मदरसों में 11 बार श्री राम जय राम जय जय राम नाम का जाप करें। बाकी आप अपनी पूजा पद्धति का पालन करते रहे।

इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि मैं गुरुद्वारों, चर्चों से अपील करता हूं 22 जनवरी को वे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम टीवी पर जरूर देखें और दुनियाभर में शांति के लिए प्रार्थना करें। उन्होंने कहा कि सभी गैर हिंदू शाम को दीया जरूर जलाएं। इस दौरान उन्होंने फारूक अब्दुल्ला के बयान को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके हैं केवल हिंदुओं के नहीं। यह हमने कब नहीं कहा? कुमार ने कहा कि जिस समूह में वह हैं उसके अनुसार वह लोगों को समझाएं कि भगवान राम उनके भी हैं।

Related Articles

Back to top button