मुकेश अंबानी अमीरों की सूची में 17वें स्थान पर पहुंचे

मुम्बई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को दोहरा झटका लगा। दुनिया के अरबपतियों में उनका रुतबा घटा यानी रैंकिंग कम हुई और नेटवर्थ में बड़ी गिरावट भी दर्ज की गई। दरअसल, इसके पीछे उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में 3.29% की गिरावट आई। शेयर ₹1,428.20 पर आ गया। इस गिरावट की वजह से अंबानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 16वें पोजीशन से लुढ़क कर 17वें पर पहुंच गए और 3.28 अरब डॉलर का झटका भी लगा।

कंपनी ने ₹30,783 करोड़ का मुनाफा दिखाया, जो रिकॉर्ड है, लेकिन इसका एक बड़ा हिस्सा (₹8,924 करोड़) एशियन पेंट्स में अपनी हिस्सेदारी बेचने से आया था। साथ ही, ब्याज और टैक्स का खर्च भी अनुमान से कम आया। कई बड़ी ब्रोकरेज कंपनियों (जेफरीज, एमके, मोतीलाल ओसवाल आदि) का कहना है कि रिलायंस के मुख्य व्यवसायों (रिटेल और तेल-रसायन/O2C) के प्रदर्शन ने उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। असल कमाई (EBITDA) अनुमान से कम रही।

इस साल दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वालों की टॉप-10 लिस्ट से भी मुकेश अंबानी बाहर हो गए हैं। इस लिस्ट में अंबानी 9वें स्थान से लुढ़क कर 13वें पर पहुंच गए हैं। सोमवार को लगे 3 अरब डॉलर से अधिक के झटके के बाद अब उनकी इस साल की अबतक की कमाई 12.9 अरब डॉलर रह गई है। अंबानी का नेटवर्थ अभी 104 अरब डॉलर है।

इस साल दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले अरबपतियों में सबसे ऊपर ओरेकल के लैरी एलिसन का है। एलिसन ने इस साल अबतक 68.4 अरब डॉलर की कमाई की है। जुकरबर्ग 43.3 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इनके बाद जेनसन हुआंग 34.9 अरब डॉलर, स्टीव बाल्मर 28.5 अरब डॉलर, थॉमस पीटरफी 21.1 अरब डॉलर, कार्लोस स्लिम 20.0 अरब डॉलर के साथ टॉप-10 में हैं।

He might be forty-plus years old but he still moves the masses of twenty-something crowds. A crossfire is a military term for the siting of weapons so that their arcs of fire overlap.

Related Articles

Back to top button