सांसद ने स्पीकर पर लगाए पक्षपात के आरोप

नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही जारी है। इस दौरान लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला विपक्ष के एक सांसद पर भड़क गए। उन्होंने सांसद को चेतावनी दी कि सदन मर्यादा से चलेगा। अगर इस तरह का व्यवहार करेंगे, तो निकालकर सदन से बाहर कर देंगे। विपक्ष के साथ स्पीकर ने सरकार को भी सुनाया। स्पीकर ने संसदीय कार्यमंत्री से भी कहा सदन में प्रस्ताव लेकर आइए। अगर सरकार कुछ नहीं करेगी तो मुझे कार्रवाई करनी होगी।

लोकसभा में कार्यवाही के दौरान विपक्ष के सांसद प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि ये व्यवहार ठीक नहीं है। मैं सबको बोलने का मौका दे रहा हूं। आप लोग अपनी सीट पर बैठिए। तभी डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने कहा कि वो वॉकआउट करेंगे। उन्होंने ‘स्पीकर वन साइड-वनसाइड’ के नारे लगाए।

इस पर स्पीकर ओम बिरला भड़क गए। उन्होंने कहा कि ये रिकॉर्ड में नहीं है। अगर रिकॉर्ड में होता तो मैं आपके खिलाफ कार्रवाई करके सदन से बाहर कर देता। आप अपनी सीट पर जाकर रिकॉर्ड में यही बात बोलिए अभी कार्रवाई करके आपको सदन से बाहर करता हूं।

इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू सीट पर खड़े हुए। स्पीकर ने संसदीय कार्यमंत्री से कहा कि इस मुद्दे पर प्रस्ताव लाइए। संसद की मर्यादा से सदन चलेगा। अगर कोई सदन की मर्यादा का उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई होगी ही होगी.. अगर सरकार प्रस्ताव नहीं लाना चाहती तो मुझे कार्रवाई करनी होगी।

किरेन रिजिजू ने कहा, आप उस आसन पर बैठकर आपने सभी सांसदों को बराबर मौका दिया है। कभी भी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है। आज दयानिधि मारन ने जो भी कहा उसकी मैं निंदा करता हूं। हम सभी की सहमति से जो भी जरुरी कार्रवाई होगी उसकी मांग करेंगे।

Related Articles

Back to top button