मदर्स डे : मम्मी के साथ मैचिंग कपड़े पहन बनाये स्पेशल

मदर्स डे के दिन हर कोई सोचता है कि प्यारी मम्मी को आखिर कैसे स्पेशल महसूस करवाया जाए। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम लाए हैं शानदार आइडिया और कुछ आसान से टिप्स। दरअसल, मम्मी को गिफ्ट तो हर कोई देता है। लेकिन, अगर आप अपनी मां का दिल सच में जीतना चाहते हैं तो मैचिंग अटायर पहनकर यूनिक अंदाज में मदर्स डे को सेलिब्रेट करें।

इससे आपके प्यार का इजहार भी हो जाएगा और देखने वाले आपके आइडिया की तारीफ करते नहीं थकेंगे। एक और खास बात यह है कि मैचिंग ड्रेस पहनने के लिए आपको ज्यादा बजट की भी जरूरत नहीं पडे़गी। न ही ज्यादा टाइम लगेगा। बस कुछ आसान टिप्स को दिमाग में रखना है और फिर आप मम्मी के साथ झट से तैयार हो जाएंगी।

मदर्स डे पर कंफर्ट के साथ स्टाइलिश दिखने के लिए सूट से अच्छा क्या हो सकता है। सोहा अली खान और उनकी बेटी ने भी मैचिंग सूट ही पहना। सूट का कलर और डिजाइन ऐसा सिलेक्ट करें जो आपके साथ मम्मी पर भी अच्छा लगा। वहीं, अगर आप बिल्कुल सेम सूट नहीं पहनना चाहते तो डिजाइन अलग-अलग भी रख सकते हैं। देसी लुक को आप मैचिंग जूलरी और मिनिमल मेकअप करके और परफेक्ट बना सकते हैं। 

अगर आप ग्लैमरस लुक लेना चाहती हैं तो सारा और अमृता सिंह के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सारा गोल्ड ब्लाउज पहनी हैं, जिसकी नेकलाइन वी है। साथ में उन्होंने लॉन्ग जैकेट पहनी है, जिसपर गोल्ड लेस ऐड की गई है। हसीना का शरारा भी गोल्ड लेस की मदद से बहुत स्टाइलिश दिख रहा है। वहीं, अमृता सारा के साथ मैच करने के लिए सेम वाइट और गोल्ड सूट में किसी से अप्सरा से कम नहीं रहीं।

हटकर दिखने के लिए साड़ी भी एक अच्छा ऑप्शन है। अनन्या पांडे की तरह आप भी लाइट वेट साड़ी पहनकर अपने लुक में चॉर्म जोड़ सकते हैं। हसीना ने प्रिंटेड साड़ी सिलेक्ट की है, जिसपर मल्टीकलर पैटर्न और एम्ब्रॉयडरी नजर आ रही है। साथ में पतला सा बॉर्डर भी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। वहीं, अनन्या का मैचिंग स्ट्रैप वाला ब्लाउज भी एलिगेंट लग रहा है। ऐसे में मम्मी के साथ इस तरह का लुक कैरी कर आप भी परफेक्ट दिख सकती हैं।

आप स्ट्रॉइप डिजाइन वाली शर्ट पहनी है, जिसकी स्लीव्स फुल लेंथ है। साथ में पेयर की है ग्रे जींस, जो हसीना को परफेक्ट दिखा रही है। मदर्स डे पर कुछ ऐसा लुक लेने के लिए ना ही आपको शॉपिंग करनी पड़ेगी और ना ज्यादा मेहनत लगेगी। मैचिंग जींस, टॉप या शर्ट सिलेक्ट कर मिनटों में कैजुअल लुक लिया जा सकता है। 

जरूरी नहीं है कि आप मम्मी के साथ बिल्कुल सेम कलर का अटायर पहनें। आप चाहें तो सेम कलर रखकर भी मदर्स डे पर हटके दिख सकते हैं। जैसे इस फोटो में शिल्पा और शिमता अपनी मम्मी के साथ रेड कलर पहनी दिखी रही हैं। इससे डिजाइन सेम न होने के बावजूद भी आप सूट में स्टाइलिश और सुंदर दिखेंगी। 

Related Articles

Back to top button