उत्तर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय है। पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में अच्छी बारिश हो रही है लेकिन पूर्वांचल में अब भी बारिश का इंतजार है। लखनऊ वालों से मॉनसून पूरी तरह रूठा है। लखनऊ में इस साल सामान्य के मुकाबले 33.6% ही बारिश हुई है। इस हफ्ते भी ऐसी बारिश की उम्मीद नहीं है जो उमस को कम कर सके। छिटपुट बूंदाबादी के ही आसार हैं।

मॉनसून सीजन से पहले यह अनुमान था कि यूपी और देश भर में इस बार समय से पहे मॉनसून आएगा। लोगों को उम्मीद थी कि समय पर बारिश होने से राहत मिलेगी। यूपी में मॉनसून तो आया लेकिन कुछ हिस्सों में ही बारिश हो रही है। हालांकि पूरे यूपी में ही इस बार अब तक पिछले साल के मुकाबले कम बारिश हुई है। प्रदेश में मॉनसून सीजन में अब तक 152.4mm बारिश हुई है। यह सामान्य की तुलना में 106.8% है। पिछले साल अब तक 118% तक बारिश हो चुकी थी।

वहीं क्षेत्रवार बारिश देखें तो इस बार सबसे अच्छी बारिश बुंदेलखंड में हुई है। यहां 233.3mm बारिश हो चुकी है जो सामान्य की तुलना में 170% है। वहीं पश्चिम यूपी में 134.4 % बारिश हो चुकी है। मध्य यूपी में 92.9% बारिश हई है तो सबसे कम 71.6% बारिश पूर्वांचल में हुई है।

इस बारे में मौसम विज्ञानी डॉ. एके सिंह कहते हैं कि इस समय मध्य-पश्चिम भारत में बारिश खूब हो रही है। मध्य प्रदेश में बहुत अच्छी बारिश है। प्रदेश के मध्य प्रदेश से सटे बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कई जिलों तक उसका असर है। मॉनसून तो सक्रिय है लेकिन कई हवा का दबाव सहित स्थानीय कारणों की वजह से ऐसा होता है। फिलहाल आने वाले कुछ दिन लखनऊ में बारिश होगी लेकिन लगातार बारिश का अनुमान नहीं है। छिटपुट बारिश होगी।

Related Articles

Back to top button