
मुंबई। सुपरस्टार मोहनलाल की क्राइम सस्पेंस थ्रिलर ‘दृश्यम’ मलयालम सिनेमा की सबसे पॉपुलर और सबसे सुपरहिट फिलम फ्रेंचाइजी में से है। इसी फिल्म को अजय देवगन ने भी हिंदी में रीमेक किया। दिलचस्प है कि हिंदी में भी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। लेकिन अब ‘दृश्यम 3’ से पहले अजय देवगन और उनके फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है। ऐसा इसलिए कि मलयालम में बन रही ‘दृश्यम 3’ के मेकर्स ने इस ओरिजनल फिल्म को एकसाथ हिंदी में भी पैन इंडिया रिलीज करने का फैसला किया है।
मोहनलाल की ‘दृश्यम 2’ को साल 2021 में सीधे ओटीटी पर रिलीज किया गया था। तब कोरोना महामारी का दौर था। इसके बाद अजय देवगन ने इसके हिंदी रीमेक को 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज किया। अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना स्टारर ‘दृश्यम 2’ ने वर्ल्डवाइड करीब 350 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। बीते दिनों अजय देवगन ने यह पुष्टि की थी कि वह ‘दृश्यम 3’ पर काम जल्द ही शुरू करेंगे। लेकिन अब यह नई खबर उनके लिए परेशानी का सबब जरूर बनेगी।
हाल ही में, मोहनलाल और डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने ‘दृश्यम 3’ की पुष्टि की है। ‘मिड-डे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मलयालम फिल्ममेकर ने बताया कि उनकी आगामी फिल्म ‘दृश्यम 3’ हिंदी के दर्शकों को टारगेट करेगी, क्योंकि रीमेक वर्जन के कारण ‘दृश्यम फ्रेंचाइजी’ उत्तर भारत में भी पहले से ही बहुत पॉपुलर है।
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मोहनलाल और जीतू जोसेफ ‘दृश्यम 3’ को मलयालम और हिंदी में एकसाथ रिलीज करने की तैयारी में हैं। बीते कुछ साल से जिस तरह फिल्मों को पैन इंडिया रिलीज किया जा रहा है और साउथ की फिल्में उत्तर भारत में बंपर कमाई कर रही हैं, मेकर्स का यह फैसला मलयालम सिनेमा के लिए कमाई के नए रिकॉर्ड बना सकता है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मोहनलाल की ‘दृश्यम 3’ का हिंदी वर्जन मलयालम से बिल्कुल अलग है। फ्रेंचाइज की पिछली फिल्मों की बात करें तो ओरिजनल और रीमेक दोनों की ही कहानी एक रही है। मलयालम निर्माता ने बताया इसी साल मई 2025 के अंत तक ‘दृश्यम 3’ फ्लोर पर आ जाएगी। यानी इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म की हिंदी स्क्रिप्ट पर अभी काम चल रहा है।