मोदी ने आयुषमान भारत योजना की थी शुरुआत

नई दिल्ली। ‘कोई भी पीछे न छूटे’..इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) की शुरुआत की। आयुष्मान भारत योजना इसी के अंतर्गत आती है। आयुष्मान भारत योजना के जरिए आयुष्मान कार्ड बनवाकर गरीब व जरूरतमंद लोग भी प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की सुविधा उठा सकते हैं।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना देश के 34 राज्यों में लागू की जा चुकी है और करोड़ों लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाकर पूरे परिवार को साल में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कराने की सुविधा मिलती है।

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत ही आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) की शुरुआत की गई। इस राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना का उद्देश्य देश के गरीब और कमजोर वर्ग के करीब 50 करोड़ लोगों को भी प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिल सके।

इस योजना के तहत सरकार 5 लाख रुपये तक का हेल्थ बीमा देती है, जिसका लाभ परिवार का कोई भी सदस्य उठा सकता है। इसे दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम माना जा रहा है। जो अस्पताल इस योजना के अंतर्गत लिस्ट में शामिल हैं, वहां पर बीमाधारक इलाज करा सकता है।

गरीब व कमजोर वर्ग के परिवारों को अस्पताल में भर्ती होने पर मुफ्त इलाज मिलेगा। 5 लाख रुपये की हेल्थ पॉलिसी प्रति परिवार को हर साल मिलेगी। योजना से जुड़े अस्पतालों में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। आयुष्मान योजना में 1300 से ज्यादा बीमारियों का इलाज शामिल है। अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद का खर्च (Pre and Post Hospitalization) भी इस बीमा पॉलिसी में शामिल। आयुष्मान कार्ड को आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से बना सकते हैं।

Related Articles

Back to top button