मोदी ने अटल मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखी

सोलापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज माहाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को 2 हजार करोड़ की सौगात दी. पीएम मोदी ने सोलापुर में विकास परियोजना का उद्घाटन किया. आज प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिणी महाराष्ट्र के सोलापुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राज्य के लिए आठ अमृत (कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन) परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

बता दें कि पीएम मोदी सबसे पहले महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे. वहां राज्यपाल रमेश बैस, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने AMRUT 2.0 योजना का उद्घाटन किया. इसके परियोजना के तहत देश के सभी कस्बों में रहने वाले लोगों के घरों में नल से जल की आपूर्ति होगी. सतह और भूजल निकायों के संरक्षण और कायाकल्प को बढ़ावा दिया जाएगा.

पीएम मोदी महाराष्ट्र में पीएमएवाई-शहरी योजना के तहत तैयार किए गए घरों के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए, जिन्हें हथकरघा श्रमिकों, विक्रेताओं, पावरलूम श्रमिकों, कचरा बीनने वालों, बीड़ी श्रमिकों, ड्राइवरों जैसे लाभार्थियों को सौंपा जाना था. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा ‘काश मैं बचपन में ऐसे घर में रह पाता.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा ‘राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ संतों के मार्ग दर्शन में मैं अपने नियमों में व्यस्त हूं और उसका मैं कठोरता से पालन भी करता हूं. ये भी संयोग है कि इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक से पंचवटी की भूमि से हुई. राम भक्ति से भरे इस वातावरण में आज महाराष्ट्र के एक लाख से ज्यादा परिवारों का गृह प्रवेश हो रहा है. महाराष्ट्र के ये एक लाख से अधिक परिवार भी 22 जनवरी को अपने पक्के घर में शाम को राम ज्योति प्रज्वलित करेंगे.’

उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा ‘देश में लंबे समय तक ‘गरीबी हटाओ’ के नारे लगते रहे. लेकिन इन नारों के बावजूद गरीबी खत्म नहीं हुई. हमारी सरकार पहले दिन से प्रयास कर रही है कि श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन हो, देश में ईमानदारी का राज हो. ये रामराज्य ही है जिसने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा दी है

Related Articles

Back to top button