मिथिलेश भाटी ने सीमा हैदर को लेकर कसा तंज

नोएडा। सचिन मीणा और सीमा हैदर की प्रेम कहानी जिन दिनों सुर्खियां बनी थीं, एक और किरदार की जमकर चर्चा हुआ करती थी। इस किरदार का नाम मिथिलेश भाटी है और वह ग्रेटर नोएडा में रहती हैं। लप्‍पू सा सचिन कहने वालीं मिथिलेश एक बार फिर सीमा हैदर पर फायर हैं। अब उन्होंने आतंकी हमले को लेकर सीमा हैदर और पाकिस्तान पर निशाना साधा है। मिथिलेश भाटी ने कहा- ‘सीमा हैदर पाकिस्तान का कचरा है। उसे वापस पाकिस्तान भेज देना चाहिए। भारत में ऐसे लोगों की कोई जगह नहीं है।’

पाकिस्तान को कायर बताते हुए मिथिलेश भाटी ने कहा कि निर्दोष लोगों पर हमला करना उसकी आदत है। उन्होंने सीमा हैदर को पाकिस्तान की बेटी बताते हुए उस पर भरोसा करने को गलत बताया है। उन्होंने सवाल उठाया कि सीमा हैदर ने इस हमले पर कोई बयान क्यों नहीं दिया।

मिथिलेश भाटी ने कहा- ‘पाकिस्तान का कोई भी आदमी किसी का सगा नहीं हो सकता। सीमा हैदर पर भरोसा करना गलत है, क्योंकि वह पाकिस्तान की बेटी है। सीमा हैदर हर छोटी-बड़ी बात पर वीडियो बनाती है, लेकिन, पहलगाम में हुए इतने बड़े हमले पर उसने एक शब्द भी नहीं कहा। जिस दिन हमला हुआ, उसी दिन सीमा हैदर ने अपने बच्चों के साथ तिरंगा फहराते हुए वीडियो डाला। मिथिलेश ने इसे दिखावटी देशभक्ति बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे नाटकों से देशभक्ति साबित नहीं होती।

‘मिथिलेश ने सीमा हैदर के सनातनी होने के दावों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कोई भी असली हिंदू अपने कमरे में मंदिर और मूर्तियों की नुमाइश नहीं करता। ये सब उसकी नौटंकी का हिस्सा है। मिथिलेश ने यह भी कहा कि शायद सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने उसे इस हमले पर कुछ भी बोलने से मना किया है, इसलिए वह चुप है।

Related Articles

Back to top button