भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश

उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार की रात घने कोहरे का फायदा उठाते हुये बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक का एटीम उखाड़ कर ले गये।पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शाखा प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

आगरा के पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतइंदर सिंह ने बताया कि चार-पांच लोग पिकअप वैन के साथ आए थे और एटीएम उखाडक़र ले गए। पुलिस आयुक्त ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की कागारौल शाखा के प्रबंधक ने बताया कि एटीएम में करीब 30 लाख की नकदी थी।

इस मामले में पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर कागारौल थाने के प्रभारी जसवीर सिंह सिरोही को पुलिस लाइंस में स्थानांतरित कर दिया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक कर रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि निगरानी दल के अलावा आगरा पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को भी बदमाशों का पता लगाने के लिए सक्रिय कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button