
नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने आखिरकार आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है। सीजन के 12वें मुकाबले में उन्होंने कोलकाता को 8 विकेट से रौंदकर सीजन की पहली जीत का स्वाद चखा। उनकी इस जीत से पॉइंट्स टेबल में चार टीमों को नुकसान हुआ है। एमआई अपनी पहली जीत के बाद ताजा पॉइंट्स टेबल में 10वें से सीधा 6ठे पायदान पर पहुंच गई है।
मुंबई इंडियंस के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, सीएसके से पहला मैच हारने के बाद उन्हें जीटी के खिलाफ भी 36 रनों से मैच गंवाना पड़ा था। हालांकि केकेआर के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर एमआई ने अपने नेट रन रेट को भी सुधारा है। आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस अब तीन में से 1 मैच जीतकर 6ठे पायदान पर पहुंच गई है।
उनका नेट रन रेट +0.309 का है। एमआई की इस जीत से केकेआर समेत चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स को नुकसान हुआ है। यह चारों टीम बॉटम-4 में है। वहीं बात आईपीएल 2025 की टॉप-4 टीमों की करें तो, सीजन की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले पायदान पर बनी हुई है। उनके पीछे दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। यह दोनों टीमें अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। वहीं तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स और चौथे पर गुजरात टाइटंस है।
बात एमआई वर्सेस केकेआर मैच की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर की टीम मात्र 116 रनों पर सिमट गई। एमआई के लिए गेंदबाजी में डेब्यूटंट अश्विनी कुमार चमके जिन्होंने 4 शिकार किए। वहीं दीपक चाहर को दो तो, बोल्ट, हार्दिक, विग्नेश और सेंटनर ने 1-1 विकेट चटकाए। कोलकाता के लिए अंगकृष रघुवंशी ने 26 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं 5 बल्लेबाज सिंगल डिजीट पर आउट हुए। 117 रनों के टारगेट को एमआई ने 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस रन चेज में अहम भूमिका रियान रिकल्टन (62*) ने अर्धशतक जड़ निभाई।
Double sharps and double flats are less common, but they are used. Visit this amazing portal and check out the best collection of chiffon saree, designer silk saree, Banarasi sarees and many more other varieties.