
मुंबई। महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ग्यारापट्टी जंगल में महाराष्ट्र पुलिस की C-60 यूनिट ने एनकाउंटर में 26 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हुए हैं। गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने इसकी पुष्टि की है।
सूत्रों के अनुसार ग्यारापट्टी के वन क्षेत्र स्थित धनोरा में मुठभेड़ उस समय हुई, जब पुलिस टीम तलाशी अभियान चला रही थी। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने कमांडो को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद वे जंगल की ओर भाग निकले। सूत्रों ने बताया कि तलाश अभियान अब भी जारी है और मारे गये नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।
Financial institutions are required under Regulation CC to provide account-holding customers with disclosures that indicate when deposited funds will be available for withdrawal. Then came a crucial decision as to who to pitch in the championship game Saturday, Aug.