मौर्य ने सपा अध्यक्ष पर साधा निशाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग जारी रहती है। दोनों नेता एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए नजर आ जाते हैं। इसी क्रम में एक बार फिर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोल दिया है। केशव ने सपा मुखिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपके अपमान और तुष्टिकरण की राजनीति का जवाब यूपी की जनता देगी। आपका (अखिलेश यादव) PDA (परिवार डेवलपमेंट एजेंसी) केवल धोखेबाजी है। साथ ही, उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को कभी भी कोई मजबूत पिछड़ा नेता सहन नहीं होता है।

सोमवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मुझे गाली दें या अपमान करें, लेकिन मैं उनके लिए हमेशा आदरसूचक शब्दों का ही उपयोग करूंगा। लेकिन याद रखे, आपके अपमान और तुष्टिकरण की राजनीति का जवाब यूपी की जनता देगी। केशव ने कहा कि पिछड़े वर्ग और गरीब आपकी (अखिलेश यादव) साइकिल पंचर कर सपा को समाप्तवादी पार्टी बना देंगे। सच्चाई यह है कि आपको कभी भी कोई मजबूत पिछड़ा नेता सहन नहीं होता है।

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए केशव प्रसाद मौर्य यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव का PDA (परिवार डबलपमेंट एजेंसी) केवल धोखेबाजी है। अगर आप हकीकत में छत्रपति शिवाजी महाराज के समर्थक होते तो औरंगजेब का महिमामंडन करने वाला विधायक अबू आजमी अब तक सपा से बाहर होता।

दरअसल, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा था कि उन्होंने क्या सपना देखा था और क्या हासिल हुआ। वह गवर्नमेंट सर्वेंट बनकर रह गए हैं। केशव प्रसाद मौर्य का सोमवार को किया गया पलटवार अखिलेश यादव के इसी बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button