
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर राजनीति जोरों पर हैं। समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल महाकुंभ पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। इसी क्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दे दिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बता दिया है। ममता बनर्जी ने कहा कि ये अब महाकुंभ नहीं रहा बल्कि मृत्यु कुंभ हो गया है। ममता के इस बयान पर वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है। उपमुख्यमंत्री मौर्य ने जोरदार पलटवार कर दिया है। केशव ने कहा कि महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहना टीएमसी के अंत का संदेश है।
दरअसल, महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पावन स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं। महाकुंभ 2025 में 18 फरवरी तक 55.56 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है। आज सुबह 8 बजे तक 30.94 लाख से ज़्यादा लोगों ने पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विवादित बयान के बाद देशभर की राजनीति गरमा गई है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये करोड़ों हिंदुओं का अपमान है। ये भारतीय संस्कृति के प्रति श्रद्धा रखने वालों का अनादर है। आने वाले चुनाव में उन्हें इसकी सजा मिलेगी। उनको देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव और ममता बनर्जी को सिर्फ माफिया, मोहर्रम, मौलाना और मुस्लिम तुष्टीकरण पसंद है। इसलिए उन्हें भारतीय संस्कृति के विराट स्वरूप महाकुंभ से चिढ़ हो रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहना करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है। इस तरह के बयान विक्षिप्त मानसिकता को प्रदर्शित करता है।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि ममता बनर्जी के बयान की जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। केवल तुष्टीकरण की राजनीति के तहत मुस्लिमों को खुश को करने के लिए विपक्षी नेता बयानबाजी कर रहे हैं। समय आने पर जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।
वहीं, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने ममता बनर्जी से मांगी मांगने की मांग की है। नितिन अग्रवाल ने कहा कि सनातन का विरोध करना विपक्ष का मुख्य एजेंडा बन गया है। महाकुंभ की भव्यता सनातन विरोधियों को रास नहीं आ रही है। इसलिए लगातार दुष्प्रचार कर महाकुंभ को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। देश के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के श्रद्धालु महाकुंभ में आकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।
आबकारी मंत्री ने कहा कि जनता में दिव्य महाकुंभ के प्रति अपार उत्साह देख विपक्ष बौखला गया है। उसे महाकुंभ की लोकप्रियता हजम नहीं हो रही है इसलिए अपनी नफरती बयानबाजी से दुष्प्रचार करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें तत्काल सभी से माफी मांगनी चाहिए।