जामा मस्जिद के मौलाना के बिगड़े बोल

पटना। पटना के जामा मस्जिद में आज नमाज के बाद मस्जिद के मौलाना तकरीर करते हुए कहा कि आज हमारे खिलाफ साजिश हो रही है, ताकि मुसलमान को तकलीफ दिया जाए और परेशान किया जाए। हमें डराने वाले सुन लें काम खोलकर, हम सिर्फ अल्लाह से डरते हैं, किसी और से हम नहीं डरते हैं। बाकी तमाम ताकतों को जूती की नोक पर उड़ा देते हैं। खून बहाने की जरूरत पड़ेगी तो वहां आएंगे, लेकिन नबी के खिलाफ कोई फैसला कर दें, कुरान के खिलाफ कोई फैसला कर दें और हम पर ठोक दें। अल्लाह की कसम सूरज पूरब से नहीं पश्चिम से निकलेगा। अल्लाह के फरमान के खिलाफ कोई फैसला कोई फैसला नहीं थोप सकता। हम उनकी रुहानी औलाद हैं।

मौलाना ने कहा, ‘मुसलमान जिंदा है और दुनिया के चप्पे-चप्पे, हिंदुस्तान की गली-गली में है। वक्फ बिल लाकर जमीन छीनोगे? किस जमीन की बात कर रहे हो, कैसे छीन लोगे, इतनी आसानी से कैसे चोरी कर लोगे, बेवकूफ बनाना बंद करो। हमें तुम्हारी इतनी हमदर्दी नहीं चाहिए। हमदर्दी की कोई जरूरत नहीं है। तुमने आजतक हमारे साथ हमदर्दी क्या किया है। ये बात जमाना जानता है। यब आसमान भी देख रहा है कि तुम कितने जालिम हो। मामूली बात पर मुसलमानों को परेशान करते हो।’

Related Articles

Back to top button