
लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मस्जिद में सपा नेताओं की कथित बैठक को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मौलाना बरेलवी ने अखिलेश के साथ ही डिंपल यादव को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि डिंपल यादव को मांफी मांगनी चाहिए।
मौलाना बरेलवी ने कहा कि सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने जिस तरह मस्जिद में सपा नेताओं को बुलाकर बैठक की, वह शर्मनाक है। उन्हें समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। इस बैठक में शामिल होने वाली दो महिलाओं में डिंपल यादव भी थीं। डिंपल यादव ने इस बात का कतई ख्याल नहीं रखा कि हम कहां जा रहे हैं और कहां बैठे हैं। डिंपल ने अपना सिर भी नहीं ढका था। साथ ही उनका पहनावा इस्लामिक कल्चर तो छोड़िए भारतीय कल्चर के भी खिलाफ था। डिंपल यादव ने मस्जिद की तौहीन की है। उनको माफी मांगनी चाहिए।
मौलाना ने कहा कि डिंपल यादव के मस्जिद में जाने और वहां बैठने के तौर तरीके पर मुस्लिम बहुत चिंतित है। देश भर का मुसलमान बहुत नाराज है। रामपुर के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने जो किया, वह मस्जिद की पवित्रता को भंग करने वाला और उसकी पाकीजगी को नष्ट करने वाला कार्य है। मस्जिद खुदा का घर है, और वहां किसी राजनीतिक पार्टी की बैठक नहीं हो सकती।
मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित मस्जिद के इमाम हैं। उन्होंने वहां सपा की बैठक आयोजित की, जिसमें अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, ज़िया उर रहमान बर्क और कई अन्य लोग शामिल थे। मौलाना बरेलवी ने कहा कि मस्जिद में कोई सांसारिक गतिविधि नहीं की जा सकती है। उन्होंने यह जुर्म करके बहुत बड़ा आपराधिक काम किया है। इस पर उन्हें तौबा का काम करना चाहिए और पूरी कौम से माफी मांगना चाहिए। हम कमेटी से दरखास्त करते हैं कि इन्हें इमामत से बर्खास्त कर दें।