लखनऊ : जोनवार बने गैंगपिट अतिक्रमण का शिकार

लखनऊ। नगर निगम सीमा क्षेत्र में सड़कों के गड्ढे भरने या खुले नाले और सीवर तुरंत ढंकने की व्यवस्था नगर निगम में ठप हो चुकी है। इसके लिए जोनवार बने गैंगपिट अतिक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और यहां तैनात कर्मचारी दूसरी जगह लगा दिए गए हैं। ऐसे में अब लोगों को या तो ऑनलाइन शिकायत करनी पड़ रही है या इलाके के जोनल दफ्तर के चक्कर लगाने पड़े रहे हैं। इसके बाद भी छोटी-मोटी दिक्कतों का भी तुरंत समाधान नहीं हो पा रहा।

पहले हर जोन के गैंगपिट पर एक गैंग तैनात रहती थी। इसमें माली, तकनीकी और गैर-तकनीकी श्रेणी के 4 से 7 कर्मचारी होते हैं। ऐसे कर्मचारियों को अब गैंगपिट से हटाकर दूसरे कामों में लगा दिया गया है। ऐसे में खाली पड़े गैंगपिट अतिक्रमण के शिकार होते जा रहे हैं।

लखनऊ नगर निगम जोन एक का गैंगपिट कैसरबाग बस अड्डे के पास बना है। अब यह अतिक्रमण की चपेट में है। इसके चारों ओर पटरी दुकानें लग रही है और यहां तैनात कर्मचारी अब दूसरे काम में लगा दिए गए हैं। यही हाल दूसरे जोन के गैंगपिट का है, लेकिन अफसर इससे अनजान हैं। कैसरबाग में बने गैंगपिट के आसपास के बारे में अतिक्रमण के बारे में पूछने पर जोन एक के अधीक्षक ओम प्रकाश ने इसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button