लखनऊ : नक्शा पास कराने पर देना होगा सुख सुविधा शुल्क

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में 10 साल बाद सर्किल रेट बढ़ा। उसके बाद अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने मकान नक्शा पास कराते समय सुख-सुविधा शुल्क देना जरूरी कर दिया है। एलडीए ने इसमें तीन गुना बढ़ोतरी भी कर दी है। अब मकान नक्शा पास कराते समय 200-550 रुपये प्रति वर्ग सुख सुविधा शुल्क देना होगा। यह उन जगहों पर लागू होगा, जहां शहीद पथ, किसान पथ और ग्रीन कॉरिडोर है।

मंडलायुक्त रोशन जैकब और लखनऊ विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें 62 प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसमें सुख सुविधा शुल्क भी शामिल है। यही नहीं अब सरकारी विभागों के बनाई 7.50 मीटर चौड़ी रोड किनारे भी मकान का नक्शा पास होगा, लेकिन मार्ग 200 मीटर लंबा होना चाहिए।

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने रायबरेली रोड पर साउथ सिटी योजना के लिए यूनिटेक बिल्डर से किया गया अनुबंध निरस्त कर दिया है। अनुबंध निरस्त करने से कॉलोनी की सभी संपत्तियों पर अब एलडीए का अधिकार होगा। एलडीए कानपुर रोड स्थित कैप्टन मनोज पांडे उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल की 61.7 एकड़ भूमि लेगा। इसके बदले वह सैनिक स्कूल को 258.34 करोड़ देगा।

इन पर भी लगी मुहर

  • ऐशबाग, बसंतकुंज, विराजखंड, गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-4 में एलडीए अपार्टमेंट बनाएगा।
  • बख्शी का तालाब में नैमिष नगर योजना बसाई जाएगी।
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के पास वरुण विहार योजना बसाने पर लगी मुहर।
  • एलडीए चार योजनाओं में 1105 नए फ्लैट बनाएगा। इनमें ऐशबाग औद्योगिक क्षेत्र योजना मिल रोड पर 320, बसंतकुंज योजना में 250, गोमतीनगर विराज खंड में 285, गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-4, जी-20 रोड के पास 250 फ्लैट बनाए जाएंगे। सर्वे का काम शुरू हो गया है।

Related Articles

Back to top button