
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की 15 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी विशालाक्षी सिंह ने जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अंडर-15 बालिका वर्ग में सिंगल्स और डबल्स दोनों का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने गोल्डन डबल जीतकर न सिर्फ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, बल्कि अपने शानदार भविष्य के संकेत भी दे दिए हैं।
विशालाक्षी के शानदार प्रदर्शन के पीछे उनके परिवार, खासकर उनके पिता का अहम योगदान रहा है, जो लखनऊ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अधिकारी हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें शुरू से ही घर से पूरा सहयोग और प्रोत्साहन मिलता रहा है।
बालिका अंडर-15 सिंगल्स के फाइनल में विशालाक्षी सिंह ने ऋषिता चौहान को 21-19, 21-17 से सीधे सेटों में हराया है। दोनों के बीच मुकाबला कड़ा रहा, लेकिन निर्णायक लम्हों में विशालाक्षी ने बेहतरीन नियंत्रण और सफलता का प्रदर्शन कर जीत सुनिश्चित की है। डबल्स मुकाबले में विशालाक्षी ने ऋषिता चौहान के साथ मिलकर ओजस्वी मिश्रा और आलिया सिद्दीकी की जोड़ी को 16-21, 21-7, 21-14 से हराया है। शुरुआती सेट में हार के बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अगले दो सेटों में पूरी तरह हावी रहीं।