
लखनऊ रेप के मामले में जेल से छूटे आरोपित ने नाका इलाके में बुधवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रेप पीड़िता ने कॉल कर 12 लाख रुपये की मांग की थी। इसको लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक इंदिरानगर के तकरोही निवासी रोहित यादव (35) नाका के मातादीन हाता में पत्नी ब्यूटी पार्लर संचालिका पूजा, बेटी रिया और बेटे के साथ रहता था। उसके खिलाफ मानकनगर थाने में रेप का केस दर्ज है। एक वर्ष जेल की सजा काटने के बाद कुछ दिन पहले ही रोहित जमानत पर छूटा था। पत्नी पूजा ने बताया कि रेप पीड़िता कॉल कर 12 लाख रुपये की मांग कर रही थी। उसने यह बात रोहित को बताई।
इसको लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। नाराज होकर पूजा बेटी रिया को लेकर ब्यूटी पार्लर चली गई। बेटा घर के बाहर खेल रहा था। रात करीब 10 बजे बेटे ने घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से आहट न मिलने पर वह रोने लगा। स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन नहीं खुला।
इस पर स्थानीय लोग दीवार फांदकर घर के अंदर पहुंचे तो कमरे में रोहित फांसी के फंदे से लटका हुआ था। स्थानीय लोगों ने पूजा को सूचना देकर रोहित को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि परिवारीजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है।