लखनऊ : मोती झील के पास मोती पार्क का होगा निर्माण

लखनऊ। लखनऊ के ऐशबाग में 11 हेक्टेअर में फैली मोती झील के पास 7 करोड़ रुपये की लागत से ‘ मोती पार्क ’ बनेगा। इसमें कियॉस्क, वॉक-वे और पार्किंग भी विकसित की जाएगी। इसके अलावा सीवर को कंस्ट्रक्टेड वेटलैंड में ट्रीट करने के बाद जमुना और मोती झील में छोड़ा जाएगा। गोमतीनगर स्थित एलडीए मुख्यालय में हुई बैठक में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने ऐसे कई प्रॉजेक्ट को मंजूरी दी।

बैठक में एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि जमुना झील और मोती झील से अवैध कब्जे हटवाकर फेंसिंग करवाई जा रहा है। जमुना झील के पास अटल पार्क का निर्माण पूरा हो चुका है। इसी तर्ज पर मोती झील के पास मोती पार्क का प्रस्ताव है। इसमें जमुना झील और मोती झील के पास वेट लैंड भी बनाने का प्रावधान है। सीवेज वॉटर को यहां ट्रीट करने के बाद झील में छोड़ा जाएगा। इसके साथ ऐशबाग रोड से पार्क तक आने-जाने के लिए रास्ता भी बनाया जाएगा। बैठक में डीएफओ सितांशु पाण्डेय, नगर आयुक्त गौरव कुमार के अलावा कई विभागों के अफसर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button