लखनऊ : कारोबारी के खुदकुशी मामले में पार्टनर समेत 10 पर एफआईआर

लखनऊ। लखनऊ के गुडंबा इलाके में रियल एस्टेट कारोबारी की आत्महत्या के मामले में भाई ने 10 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस आरोपों के आधार पर पड़ताल कर रही है। विकासनगर निवासी शाजेब शकील उर्फ शीबू (35) रियल एस्टेट का कारोबार करते थे। गुडंबा के टेढ़ी पुलिया स्थित करियर प्लाजा में उनका ऑफिस है। 9 जुलाई को वह ऑफिस में बैठे थे। दोपहर करीब 3 बजे उन्होंने गार्ड चोखेलाल को कोल्ड ड्रिंक और पानी लाने बाहर भेज था। गार्ड की बंदूक कार्यालय में ही रखी थी। ड्राइवर भी ऑफिस के बाहर था। इसी बीच उन्होंने एक विडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया।

भाई शाहनवाज शकील के मुताबिक दोपहर करीब 2:15 बजे शाजेब ने गार्ड की एसबीएल से अपनी दाहिनी कनपटी पर गोली मार ली। फेसबुक पर विडियो देख उनके भाई शाहनवाज उर्फ शानू और मामा मो.मुजीब ने गार्ड चोखेलाल को फोन किया। उसके बाद कार्यालय पहुंचे। शाहनवाज ने बताया कि जब वह लोग कार्यालय पहुंचे तो शाजेब की मौत हो चुकी थी। उनके परिवार में माता-पिता और भाई शाहनवाज के अलावा पत्नी नाजिया और तीन बेटियां हैं।

इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में भाई शाहनवाज की तहरीर पर पार्टनर एलके तोमर, एके सिंह, संजय तिवारी, मो.अफजल इकरम, रवि शंकर सिंह, गीता अवस्थी, वीके सिंह, अस्थे अवस्थी, इमरान अहमद और मो.अरशद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। भाई के मुताबिक आरोपियों ने शाजेब को प्रताड़ित किया हुआ था। आरोपियों में से ही कुछ लोग अक्सर घर पर पहुंचते थे और शाजेब पर रुपये वापस करने का दबाव बनाते थे। रुपये न मिलने पर गाली गलौज करते थे। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

पुलिस ने घटनास्थल से शाजेब का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल की डिटेल खंगालने से यह स्पष्ट हो सकेगा कि कौन-कौन लोग प्रताड़ित कर रहे थे। यही नहीं आखिर 15 करोड़ रुपये कर्ज कैसे चढ़ गया। इसके अलावा शाजेब ने कहां-कहां रुपये प्रॉपर्टी में निवेश किए थे, इसके बारे में भी अहम जानकारी मिल सकेगी। भाई शाहनवाज का दावा है कि एलके तोमर पूर्व दरोगा है। 9 जुलाई को उससे रुपये के लेनदेन के संबंध में बातचीत भी होनी थी।

भाई ने बताया कि 30 जून को कुछ लोग घर पर वसूली के लिए आए थे। वह रुपये की मांग कर रहे थे। शाजेब ने कुछ दिनों का समय मांगा तो वह गाली गलौज करने लगे थे। घर पर आए लोगों ने शाजेब के साथ-साथ पूरे परिवार के साथ अभद्रता की थी। इसके चलते वह काफी परेशान रहने लगा था। यह घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई थी।

भाई शाहनवाज के मुताबिक शाजेब को पार्टनर एलके तोमर पर आंख बंद करके भरोसा करना महंगा पड़ गया। उसके कहने पर बाराबंकी इलाके में किसान पथ के आसपास की जमीनों में रुपये निवेश किए थे। कई सारी औपचारिकताओं को पूरा होने के कारण प्रॉजेक्ट शुरू नहीं हो पा रहे थे। आरोप है कि एके तामेर ने काफी रुपये किसानों को देने के लिए लेकर हड़प लिए थे। भाई के मुताबिक पार्टनर की नीयत खराब हो गई थी, जिसके चलते शाजेब रियल एस्टेट में नुकसान उठाते जा रहे थे।

Related Articles

Back to top button