
लखनऊ। लखनऊ पुलिस लाइंस के ट्रांजिट हॉस्टल में सीबीसीआईडी में तैनात एएसपी की पत्नी ने फांसी लगा ली। वह फर्रुखाबाद के पूर्व विधायक की बेटी थीं। उनका शव पंखे के सहारे दुपट्टे से लटका मिला। पुलिस और फरेंसिक टीम ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। महिला के भाई ने एएसपी पर बहन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
इटावा के अजीतनगर निवासी मुकेश प्रताप सिंह सीबीसीआईडी, लखनऊ में एएसपी के पद पर तैनात हैं। वह पुलिस लाइंस के ट्रांजिट हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर पत्नी नितेश सिंह (38), बेटा अनिकेत (13), बेटी अनन्या (13) और डेढ़ वर्षीय बेटे ईशू के साथ फ्लैट नंबर-38 में रहते थे। अनन्या और अनिकेत जुड़वा बच्चे हैं। अनिकेत स्पेशल चाइल्ड है। एक दिन पहले उसकी बुआ राखी उसे फर्रुखाबाद लेकर चली गई थीं।
एएसपी एमपी सिंह ऑफिस गए थे। घर में पत्नी दोनों बच्चों के साथ थीं। दोपहर बाद अनन्या दूसरे कमरे में पढ़ने चली गई। वह दोपहर बाद करीब चार बजे कमरे से बाहर निकली तो नितेश दुपट्टे के सहारे पंखे से लगे फंदे से लटकतीं मिलीं। अनन्या ने पिता को जानकारी दी। उन्होंने महानगर पुलिस को सूचना दी और आवास पर पहुंचे।
मामले की जानकारी होने पर नितेश के पिता फिरोजाबाद के नगला स्थित उत्तर निवासी पूर्व विधायक राकेश बाबू, उनका बेटा प्रमोद व अन्य परिवारीजन पुलिस लाइंस पहुंच गए। फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद ने एएसपी एमपी सिंह पर बहन को प्रताड़ित करने और पीटने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि इटावा निवासी एक युवती से करीबियों के चलते मुकेश उनकी बहन को प्रताड़ित करते थे। एडीसीपी सेंट्रल ममता रानी का कहना है कि जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवारीजनों का कहना है कि शव का अंतिम संस्कार करने के बाद वह तहरीर देंगे।