लखनऊ : व्यापारी की सामूहिक आत्महत्या मामले में मुकदमा दर्ज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कपड़ा व्यापारी के परिवार संग सुसाइड करने के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। अब इस मामले में मृतक व्यापारी के रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। यह मुकदमा मृतक शोभित के बड़े भाई शरद रस्तोगी की तहरीर पर शोभित के साढ़ू विवेक और साली मुदिता के खिलाफ दर्ज किया गया है। उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने और प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

दरअसल, चौक थाना क्षेत्र के अशरफाबाद में कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी ने पत्नी सुचिता और बेटी ख्याति के साथ सामूहिक सुसाइड कर लिया था। इस आत्महत्या के पीछे कर्जा ना चुका पाने का मामला सामने आया था। हालांकि, मृतक शोभित के भाई शरद रस्तोगी के एफआईआर दर्ज कराने के बाद मामला पूरी तरह से बदल गया है।

मिल रही शुरुआती जानकारी के मुताबिक, साढू विवेक ने मृतक से लाखों रुपये उधार लिए थे। रकम वापस करने के नाम पर दोनों टाल-मटोल कर रहे थे। यहां तक कि जब शोभित ने पैसे लौटाने की मांग की तो उन्हें अपमानित कर धमका दिया था। यह विवाद ससुराल की संपत्ति को लेकर भी चल रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक अपने परिवार के साथ अपने साढू के घर नेपालगंज गया था। वहां पैसे लौटने और संपत्ति को लेकर बातचीत हुई थी, लेकिन वहां से अपमानित करके लौटा दिया गया था।

साढू के घर से लौटने के बाद ही शोभित ने परिवार के साथ जीवन लीला समाप्त कर ली। हालांकि, मौके से बरामद सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी, कर्ज के दबाव और पारिवारिक तनाव का जिक्र मिला है। पुलिस अधिकरियों की माने तो साढू विवेक और उसकी पत्नी कई सवालों के जवाब नहीं दे पाई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button