बैंक लोन के चलते कारोबारी ने की आत्महत्या

लखनऊ। चौक थाना क्षेत्र स्थित अशरफाबाद इलाके में सोमवार सुबह एक परिवार के तीन सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या से हड़कंप मच गया। कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी (48) ने अपनी पत्नी शुचिता (45) और 16 वर्षीय बेटी ख्याति के साथ जहर खा लिया। सुबह करीब 5 बजे ख्‍याति ने अपनी चाची को फोन कर बताया कि मम्मी-पापा की तबीयत ठीक नहीं है, जल्दी आइए। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। शोभित के भाई शेखर रस्तोगी तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने तीनों को बेहोशी की हालत में ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे अंदेशा है कि जहरीला पदार्थ खाया गया। फ्लैट को सील कर दिया गया है और फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने जुटाकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को फ्लैट से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें शोभित ने साफ-साफ लिखा है कि वे बैंक लोन की वजह से बेहद परेशान थे और उसे चुका नहीं पाने की स्थिति में आत्महत्या कर रहे हैं।

सुसाइड नोट के अनुसार, हम कर्ज से परेशान हैं। बैंक से लोन लिया था जिसे चुका नहीं पा रहे हैं और लोन बढ़ता ही जा रहा है। अब हमारे पास जान देने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। परिजनों के मुताबिक, शोभित रस्तोगी की राजाजीपुरम क्षेत्र में जुगल फैशन पॉइंट नाम से कपड़े की दुकान थी। उन्होंने व्यापार को बढ़ाने के लिए बैंक से कर्ज लिया था। लेकिन बाजार में मंदी और व्यापार में घाटा होने से वे बीते कुछ समय से मानसिक तनाव में थे।

बताया जा रहा है कि जब शोभित और उनकी पत्नी ने जहर खाया, तब बेटी ख्याति जिंदा थी। उसने जब अपने माता-पिता की हालत बिगड़ती देखी, तो चाची को फोन कर मदद मांगी। लेकिन जल्द ही उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस इस तथ्य की भी जांच कर रही है कि ख्याति ने स्वेच्छा से आत्महत्या की या किसी दबाव में आकर। घटना के बाद डीसीपी पश्चिमी क्षेत्र विश्वजीत श्रीवास्तव खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सामूहिक आत्महत्या का है। सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कर्ज का जिक्र है। हर पहलू की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।

Related Articles

Back to top button