
नई दिल्ली। सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम को एक बार फिर जीएसटी डिमांड का नोटिस मिला है। कंपनी ने बताया कि उसे वित्त वर्ष 2020-21 के लिए माल और सेवा कर (जीएसटी) के कम भुगतान के लिए 479.88 करोड़ रुपये का मांग नोटिस मिला। इस बीच, बीएसई पर भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर ₹15.45 या 2.04% की गिरावट के साथ ₹741.10 पर बंद हुए। बता दें कि सोमवार को भी एलआईसी ने बताया था कि टैक्स अधिकारियों ने वित्तवर्ष 2020-21 में मिले अतिरिक्त इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के लिए कंपनी को लगभग 57.2 करोड़ रुपये का नोटिस दिया है।
ताजा मामले में एलआईसी ने शेयर बाजारों को कहा कि कंपनी को राज्य कर उपायुक्त, मुंबई से महाराष्ट्र के लिए ब्याज और जुर्माने के लिए एक डिमांड ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इसमें कहा गया है कि यह डिमांड नोटिस, इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के गलत लाभ, देरी से भुगतान पर ब्याज, कर देयता के कम भुगतान से संबंधित है। इस ऑर्डर के संबंध में, राज्य कर (अपील), मुंबई के संयुक्त आयुक्त के समक्ष अपील की जा सकती है। इसमें कहा गया है कि इस डिमांड में जीएसटी 242.23 करोड़ रुपये, ब्याज 213.43 करोड़ रुपये और जुर्माना 24.22 करोड़ रुपये शामिल है। इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई फिजिकल प्रभाव नहीं पड़ेगा।