मिर्जापुर में फिर भौकाल मचाएंगे कालीन भैया

मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो का पॉपुलर शो, मिर्जापुर का हर सीजन दर्शकों का फेवरेट रहा है। मिर्जापुर भारत की सबसे जबरदस्त क्राइम थ्रिलर सीरीज के रूप में सामने आई है। मिर्जापुर की कहानी ही नहीं, इसके किरदारों ने भी अपनी एक अलग धाक जमाई है। फिर चाहे कालीन भैया के रूप में पंकज त्रिपाठी, गुड्डू के रूप में अली फजल और मुन्ना के रूप में दिव्येंदु, इन किरदारों ने फैंस के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई। तीन ब्लॉकबस्टर सीजन के बाद अब मिर्जापुर ओटीटी से सिल्वर स्क्रीन पर एक बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार है। ऐसे में अब मिर्जापुर: द फिल्म को लेकर कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी ने बड़ा अपडेट शेयर किया है।

मिर्जापुर पहला OTT शो है, जिसका फिल्म रूपांतरण किया जा रहा है। कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में जूम को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान पंकज ने बातचीत में मिर्जापुर: द फिल्म को लेकर बात की है। एक्शन, ड्रामा और राजनीति से भरपूर मिर्जापुर: द फिल्म को लेकर जब पंकज त्रिपाठी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग एक या दो महीने में शुरू होने की उम्मीद है। मेट्रो… इन दिनों एक्टर पंकज ने बताया, ‘मुझे कुछ पता नहीं है, मैं लखनऊ में था, परिवार के साथ समय बता रहा था। मुझे ज्यादा आइडिया नहीं है, लेकिन सुना है एक महीने में शुरू होने वाला है।’
मिर्जापुर के सीजन 4 पर भी चल रहा काम

ऐसे में जब पंकज त्रिपाठी से मिर्जापुर के अगले सीजन के बारे में पूछा गया, तो कालीन भैया ने कहा, ‘मिर्जापुर का अगला सीजन अगले साल होगा।’ इस बात से क्लियर हो गया है कि फिल्म के साथ मिर्जापुर के सीजन 4 पर भी काम चल रहा है। बता दें कि 28 अक्टूबर, 2024 को, मिर्जापुर फ्रेंचाइज के को-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने पुष्टि की कि फिल्म 2026 में रिलीज होगी। एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘अब भौकाल भी बड़ा होगा, और पर्दा भी। #मिर्जापुरदफिल्म, जल्द ही आ रही है।’ ऐसे में अब फैंस सीजन 4 के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button