जुनैद खान बोले उन्होंने रिजेक्ट की 100 करोड़ की फिल्म

मुंबई। आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान भी एक्टर हैं। उनके अब तक 2 प्रोजेक्ट्स रिलीज हो चुके हैं। आमिर और जुनैद ने अभी तक किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है। लेकिन अब दोनों एक प्रोमो में साथ में काम करने वाले हैं। यह प्रोमो आमिर के यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज में आएगा। इस दौरान जुनैद बताते हैं कि उन्होंने 100 करोड़ की फिल्म रिजेक्ट की।

प्रोमो में आमिर ‘सितारे जमीन पर’ को लॉन्च करने के लिए 1994 की अपनी आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म के सीन को दोहराते हुए अंदाज अपना अपना को ट्रिब्यूट देते हुए दिखाई देंगे। प्रोमो में फिल्ममेकर राजकुमार संतोशी भी नजर आएंगे।

प्रोमो में आमिर खुद को ट्रोल भी करते हैं अपनी फिल्में ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां और लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर। वह बोलते हैं, ‘मुझे याद है पहली दफा तू खुश हुआ था, तूने कहा था पिताजी, मल्टी स्टारर कर लो मैंने ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां करली। आज तक गालियां खा रहा हूं। वर्ल्ड की बेस्ट फिल्म का रीमेक बना दो। मैंने फॉरेस्ट गंप का लाल सिंह चड्ढा बना दिया, इज्जत तो गई, पैसे भी गए।’

जुनैद खान भी नई स्कीम बताते हैं सितारे जमीन पर को घर में देखने के लिए। वह बोलते हैं, आपको सुनकर खुशी होगी पिताजी, मैंने 100 करोड़ का ऑफर रिजेक्ट कर दिया है और आपकी फिल्म सितारे जमीन पर को यूट्यूब पर डाल दिया है सिर्प 100 रुपये में। आमिर इस पर सरप्राइज होकर उन्हें नेपोकिड बोलते हैं। इस प्रोमो में आमिर खान और किरण के बेटे आजाद भी दिखेंगे।

बता दें कि फिलहाल सितारे जमीन पर यूट्यूब पर 100 रुपये में देख सकते हैं। इसके अलावा भी आमिर की बाकी फिल्में आपको उनके यूट्यूब चैनल पर दिखेगी।

Related Articles

Back to top button