पत्रकार को सम्मानित किया गया

ब्रिटिश संसद के हाऊस आफ कामन्स में वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। भारतीत पत्रकार इन्द्रजीत राय को Indian’s First and World Longest Serving Forensic Journalist के लिए वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड के पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।इस अवार्ड सेरेमनी में कुल 4 अवार्ड दिए गए , भारतीय पत्रकार के अलावा यूके पुलिस के डिटेक्टिव केम मिस्ट्री और लंदन मेट्रोपोलिन पुलिस के अधिकारी रंजी सुनिग्रा को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया

ब्रिटेन राजा चार्ल तृतीय ने भारतीय पत्रकार इन्द्रजीत राय को दी बधाई : सेरेमनी के दौरान ब्रिटेन किंग चार्ल तृतीय के आधिकारिक प्रतिनिधि सिमन ओवेन्स ने कहा कि शान्ति के लिए ज़रुरि है कि समाज के सभी लोग अपना उत्कृष्ट योगदान दें, ब्रिटेन हमेशा योगदान देने वालों को सम्मान देगा । सिमन ओवेन्स ने भारतीय फारेन्सिक जर्नेलिसट इन्द्रजीत राय को बधाई देते हुए कहा कि रही मायनों में फारेन्सिक साइंस के इस्तेमाल से ही शान्ति के लिए विनाशक फेक न्यूज़ को रोका जा सकता है।

शिक्षा ही दुनिया को विकास के रास्ते पर आगे ले जा सकती है। इन्द्रजीत जैसे दूसरे नौजवानों को भी विज्ञान का कुछ अलग इस्तेमाल करना होगा। इस समारोह के दौरान ब्रिटिश संसद के कई सांसद मौजूद रहे । ब्रिटेन की मेट्रोपोलिन पुलिस के सुप्रीटेन्डेन्ट मैथ्यू ग्रे ने इंद्रजीत राय को उनके योगदान के लिए बधाई दी। इंद्रजीत राय ने कहा क‍ि भारत एक महान देश है। इसने पिछले दस सालों में तरक्की की तरफ कई कदम बढ़ाए हैं।

Additionally, the capture device is used to actually access the physical audio and video capture devices available on an iOS device. This hotel is set in a restored building of the beginning of the XX century and offers free WiFi.

Related Articles

Back to top button