
लंदन। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट की नजरें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर तो थी ही, अब वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 50 से अधिक स्कोर बनाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर के रिकॉर्ड के पीछे पड़ गए हैं। जो रूट ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल ना सिर्फ इंग्लैंड को संकट से निकाला है बल्कि इस खेल के लीजेंड जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग की भी बराबरी की है। रूट ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन तब बैटिंग करने आए जब इंग्लैंड ने 44 के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए थे। इस स्टार बल्लेबाज ने एक छोर पर खूंटा गाढ़ा और साथी बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को 250 के पार पहुंचाया। दिन का खेल खत्म होने तक रूट 99 रनों पर नाबाद रहे। वह अपने 37वें टेस्ट शतक से मात्र एक रन दूर हैं।
जो रूट का यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 103वां 50 से अधिक का स्कोर है। वह 36 शतक जड़ने के साथ-साथ अभी तक इस फॉर्मेट में 67 अर्धशतक लगा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में अब वह संयुक्त रूप से जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा 50 से अधिक स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने अपने करियर में 51 शतक और 68 अर्धशतकों के साथ कुल 119 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बोर्ड पर लगाए। रूट के अलावा ओली पोप ने 44 रन बनाए तो कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। भारत के लिए अभी तक सबसे सफल गेंदबाज नीतीश कुमार रेड्डी रहे हैं, जिन्होंने एक ही ओवर में बेन डकेट और जैक क्रॉली को आउट किया। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता मिली।