नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भी अपने टैरिफ प्लान की कीमत में इजाफा कर दिया है। जियो के नए टैरिफ प्लान 1 दिसंबर 2021 से देशभर में लागू हो जाएंगे। इमसें डेटा प्लान, अनलिमिटेड प्लान और जियोफोन के रिचार्ज प्लान शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले Airtel और Vi की तरफ से टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा किया गया था। Airtel और Vi की तर्ज पर रिलायंस जियो ने भी अपने प्लान की कीमतों में करीब 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। ऐसे में जियो के 129 रुपये वाले प्लान की जगह ग्राहकों को 155 रुपये देने होंगे। वहीं जियोफोन का 75 रुपये वाला प्लान 91 रुपये में आएगा।