लखनऊ। यूपी का मौसम 25 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी है। गुरुवार को लखनऊ समेत कई जगहों पर बारिश हुई है। आने वाले दिनों में प्रदेश में भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। प्रदेश में इस महीने के अंत तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है। इस बीच कई जगहों भारी से बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना है।
इसी क्रम में 25 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए है।
मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं। इसके अलावा बस्ती, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, कानपुर देहात और चित्रकूट में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।
इसी तरह बांदा, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरवि दास नगर, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया और कानपुर नगर में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं। साथ ही उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है।
प्रदेश में आने वाले दिनों में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है। 26 और 27 जुलाई को कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं। 27 तारीख को पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। 28 से 30 जुलाई तक झमाझम बारिश हो सकती है। 28 तारीख को पश्चिमी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव क्षेत्र के पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने से 25 जुलाई से प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता बढ़ने से बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ प्रदेश के दक्षिणी एवं पश्चिमी भाग में भारी वर्षा होने की संभावना है।