Trending

ISRO ने निकाली हैं बंपर भर्तियां

सरकारी नौकरी के चाह रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! सामने आईं। दरअसल, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में मेंडिकल ऑफिसर, साइंटिस्ट, इंजीनियर समेत अन्य पदों पर वैकेंसी निकली है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी की डिटेल्स

– चिकित्सा अधिकारी- 3 पद

– वैज्ञानिक/ इंजीनियर – 10 पद

– तकनीकी सहायक – 28 पद

– वैज्ञानिक सहायक – 1 पद

– तकनीशियन – बी – 43 पद

– ड्राफ्ट्समैन- बी- 13 पद

– सहायक (राजभाषा) – 5 पद

– कुल पदों की संख्या – 103

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/ ITI/ डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन/ ME/ M.Tech/ MBBS / MD की डिग्री होना अनिवार्य।

आयु सीमा

– न्यूनतम – 18 वर्ष

– अधिकतम – 28-35 वर्ष

– आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट मिली।

चयन प्रक्रिया

– लिखित टेस्ट

– स्किल टेस्ट या इंटरव्यू

– डॉक्यूमेंट वेरिफेकिशन

– मेडिकल टेस्ट

इस तरह से करें अप्लाई

– सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाएं।

– करेंट अपॉर्च्युनिटी के विकल्प पर क्लिक करें।

– अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।

– सारी डिटेल्स दर्ज करें।

– संबंधित दास्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सब्मिट करें।

– इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।

Related Articles

Back to top button