आईपीएल 2025 में कमेंट्री नहीं करेंगे इरफान

नई दिल्ली।  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च यानी आज से हो रही है। लीग का यह 18वां सीजन है। इस नए सीजन के रोमांच की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर इरफान पठान को लेकर एक हैरान करने वाली खबर आई है। दरअसल इरफान पठान पर पर्सनल एजेंडा चलाने का आरोप लगा है। इसी वजह से उन्हें आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल में उन्हें शामिल नहीं किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ भारतीय खिलाड़ियों इरफान पठान पर आरोप लगाया था कि वह उन पर निजी कमेंट करते हैं। माना जा रहा है कि यह घटना ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान की है। इस दौरान इरफान पठान ने कुछ खिलाड़ियों ने काफी तीखा कमेंट किया था। इस वजह से खिलाड़ियों ने उनकी शिकायत की, जिसके कारण इरफान पठान को इस बार आईपीएल की कमेंट्री पैनल में शामिल नहीं किया गया है।

माना जा रहा है कि कुछ खिलाड़ी इरफान पठान के सिर्फ कमेंट से ही नहीं, एटिट्यूड के कारण भी गुस्सा थे। बीसीसीआई के कुछ अधिकारी भी इरफान के रवैये को पसंद नहीं करते हैं। इस कारण एक खिलाड़ी ने तो इरफान का नंबर तक ब्लॉक कर दिया। इससे पहले संजय मांजरेकर को लेकर भी कुछ खिलाड़ियों ने शिकायत की थी, जिसके के बाद उन्हें कुछ समय के लिए कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था। बता दें कि इरफान पठान एक सफल क्रिकेटिंग करियर के बाद कमेंट्री में भी खूब चर्चित हुए हैं।

Related Articles

Back to top button