
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस समय तबादलों का दौर चल रहा है। देर रात योगी सरकार ने 15 और आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र को अब एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का एसपी बनाया गया है। बांदा के एसपी रहे अंकुर अग्रवाल अब सीतापुर के नए एसपी होंगे। अंकुर अग्रवाल 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर नौकरी करते हुए यूपीएससी की परीक्षा पास की। उनकी पत्नी वृंदा शुक्ला भी आईपीएस अधिकारी हैं। दोनों ने साथ में यूपीएससी की तैयारी की और सफलता हासिल की।
आईपीएस अंकुर अग्रवाल मूल रूप से हरियाणा के अंबाला के रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती शिक्षा अंबाला में ही हुई। इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। फिर उन्होंने बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी की। वहां उन्हें लाखों का पैकेज मिला। नौकरी के दौरान ही कंपनी ने उन्हें अमेरिका भेज दिया। अमेरिका में उन्होंने नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी भी शुरू कर दी। उन्होंने पहले ही प्रयास में आईपीएस बनकर देश सेवा करने का फैसला किया।
झांसी की एसएसपी सुधा सिंह को लखनऊ रेलवे का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त प्रबल प्रताप सिंह को महोबा को एसपी बनाकर भेजा गया है। इसी तरह पूजा यादव को सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ भेज दिया गया है। कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति को झांसी का एसएसपी बनाकर तबादला किया गया है। यूपी पावर कॉर्पोरेशन के एसपी अरविंद मिश्रा को कानपुर देहात का एसपी बनाया गया है। 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के सेनानायक अमित कुमार को सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद पद पर भेजा गया है। इसी तरह, महोबा के एसपी पलाश बंसल को बांदा का नया एसपी बनाया गया है।
Her sidekick is Michael Cera, played by Taran Killam. Places of interest: - 2 km: Old Mill of Povia: in our countryside you will find a beautiful old Water Mill. We anticipate these simulations will have great value in understanding changes in extreme weather.